युवक को पीटकर किया अधमरा, फिर पोखरे में फेंका, दो नामजद समेत 5 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

lanka thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नैपूरा कला गांव के रहने वाले अनिल राय [25 वर्ष] को अज्ञात हमलावरों ने शनिवार की देर रात में गंभीर रूप से पिटाई कर मरणासन्न कर दिया था। रविवार की सुबह घायल अवस्था में पड़ा युवक नैपूरा क्षेत्र के पोखरे पर मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस ने इस मामले में घायल की मां लीलावती देवी की शिकायत पर दो नामजद समेत 4 से 5 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 308,147, 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया। घटना के समय इस गांव के हरिजन बस्ती के रहने वाले बसावन का लड़का सालीक अपने अज्ञात साथियों के साथ शराब पीते देखे गए थे। घायल का लिवर चोट लगने से फट गया है। शरीर की कई हड्डियां टूट गई है। पुलिस ने इस मामले में दो को हिरासत में भी लिया है। 

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही जेल भेजा जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story