पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय में योगी के मंत्री ने की जनसुनवाई, फोन पर अधिकारियों से समस्या को करवाया निस्तारण

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल गुरुवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों का अतिशीघ्र गुणवत्ता के साथ निस्तारण का निर्देश दिया।

zx

जनसुनवाई के दौरान आंध्र प्रदेश के जिला काकीनाडा की आरुंद्रा प्रधानमंत्री कार्यालय आकर मंत्री रवीन्द्र जायसवाल को अपनी पीड़ा से अवगत कराया। उन्होंने लिखित रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश के मंत्री डाडलराजा व सदस्य विधान परिषद कुर्की सूर्यनारायण द्वारा उनके पुश्तैनी मकान पर पुलिस एवं गुंडों की सहायता से जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। साथ ही उनके पुत्र के साथ कई बार मारपीट भी की गई।

आरुंद्रा ने बताया कि आंध्र प्रदेश के समस्त अधिकारियों के पास अपनी गुहार लगाई गई, परंतु कहीं से कोई समाधान नहीं मिला। ऐसे में वे बड़ी उम्मीद एवं भरोसे के साथ प्रधानमंत्री के कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आयी है। मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए उनकी समस्या के समाधान एवं सुरक्षा हेतु उनके पत्र को केंद्र सरकार को अग्रसारित किया। जिस पर उस महिला ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं मंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा वाराणसी के मोबाइल दुकानदार की पत्नी आई, जिनका आरोप था कि उसके पति द्वारा भोली-भाली लड़कियों का शारीरिक शोषण किया जाता है, जिसके लिए मंत्री द्वारा पुलिस आयुक्त को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।

सारनाथ के घनश्याम विश्वकर्मा, संजय तिवारी एवं सुनील वर्मा द्वारा सड़क की समस्या से अवगत कराया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story