वाराणसी : जिला जेल में लगी योग की पाठशाला, संवासिनियों ने किया योगाभ्यास, जाना महत्व
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महिला अध्ययन केंद्र एवं महिला यौन उत्पीड़न प्रतिषेध समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला जेल में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जेल में निरूद्ध संवासियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें योग के फायदे बताए गए।
काशी विद्यापीठ की कुलानुशासक एवं महिला यौन उत्पीड़न प्रतिषेध समिति की अध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने जेल की महिलाओं को बताया कि योग शारीरिक परेशानियों के साथ-साथ मानसिक विकारों को भी दूर करता है। इसीलिए योग का निरंतर अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। महिला अध्ययन केंद्र, काशी विद्यापीठ की अध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा ने कहा कि योग मानसिक विकारों को दूर करता है और सकारात्मकता लाता है।
महिला यौन उत्पीड़न प्रतिषेध की सदस्य डॉ. नीरज धनकड़ ने जेल संवासिनियों को समाज का अभिन्न अंग बताया। उन्हें सही राह पर लाने के लिए योगाभ्यास को आवश्यक बताया। डॉ. चन्द्रमणि ने महिलाओं को विभिन्न योगासन कराए और उनके बारे में बताया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक उमेश सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।