रामलला प्राकट्य उत्सव के निमित्त निकली यात्रा, राज्यमंत्री ने सिर पर कलश रखकर किया भ्रमण
वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। भगवान राम के भव्य व दिव्य प्राकट्य उत्सव के निमित्त पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सिर पर कलश धारण कर नगर में भ्रमण किया।
कलश यात्रा राम मंदिर गुरुधाम कॉलोनी, गुरुधाम चौराहा, दुर्गाकुंड, कबीर नगर, गांधी चौक, खोजवा बाजार आदि क्षेत्र में भ्रमण किया। राज्य मंत्री द्वारकाधीश मंदिर तक कलश यात्रा में प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। मंत्री ने पंचोपचार विधि से अक्षत कलश की विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात आरती उतारी तथा कलश को सिर पर धारण कर कलश यात्रा में शामिल रहे। इस मौके पर उपेन्द्र, राकेश, धर्मेश, संतोष, विनय, अनूप, रितेश, कुणाल वर्मा, बँटी, प्रदीप, राजेश, प्रथम, कृष्णा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।