नरायनपुर-जीवनाथपुर स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग, सिंगरौली-शक्तिनगर इंटरसिटी रद्द
वाराणसी। नरायनपुर बाजार और जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग काम के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। सिंगरौली-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
यार्ड रीमाडलिंग कार्य के चलते कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली सिंगरौली और शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के फेरों में अस्थायी तौर पर कटौती की जा रही है। ट्रेन संख्या 13343 वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी 15 से 20 नवंबर तक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को नहीं चलेगी।
ट्रेन संख्या 13345 वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी सोमवार, मंगलवार, बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। रेलवे के अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।