काशी में यादव धर्मशाला, सावन के पहले सोमवार से होगी शुरुआत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। द्वारिका, वृंदावन और मथुरा की तर्ज कर यादव समाज के लिए पूर्वांचल में पहली यादव धर्मशाला सावन के पहले सोमवार से काशी में शुरू हो जाएगी। तीन हजार स्क्वायर फीट में निर्मित धर्मशाला में एक साथ सौ लोगों के रहने की व्यवस्था रहेगी। यादव समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक यादव ने यह जानकारी दी। 

काशी के रघुवर नगर कालोनी में धर्मशाला का निर्माण किया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान अशोक यादव ने बताया कि काशी में यादव समाज के लिए कोई धर्मशाला नहीं थी। इससे समाज के लोगों को असुविधा होती थी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से इसकी शुरूआत की जा रही है। 

सावन के पहले दिन 21 जुलाई को धर्मशाला यादव समाज को सौंप दी जाएगी। इस दौरान जलाभिषेक के लिए देश भर से आने वाले यादव बंधुओं को ठहरने का इंतजाम किया जाएगा। ट्रस्ट ने 2.51 करोड़ की लागत से धर्मशाला खरीदा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story