विश्व पर्यावरण दिवस पर बरेका में हरियाली और चेतना का उत्सव, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरेका में गुरुवार को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों के जरिये पौधारोपण और इनके महत्व को समझाया गया। साथ ही स्पष्ट किया कि बरेका ‘हरित भारत’ की दिशा में केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे वर्ष संकल्पित प्रयास करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत बरेका रेल सुरक्षा बल बैरक परिसर में पौधारोपण से हुई, जहां महाप्रबंधक ने फलदार पौधे लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। बरेका इंटर कॉलेज से कुंदन तक स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित स्केटिंग रैली ने कार्यक्रम में जीवंतता भर दी। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में हरित नारे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जिससे पूरे परिसर में जागरूकता की लहर दौड़ गई।
प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सेमिनार और नुक्कड़-नाटक में जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक प्रदूषण और वृक्षारोपण जैसे विषयों पर जोरदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। महाप्रबंधक ने इस मौके पर प्लास्टिक उन्मूलन के तहत कपड़े के थैले वितरित किए और लोगों से पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने की अपील की।

बरेका द्वारा पूर्व में आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोह के दौरान महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “पर्यावरण संरक्षण कोई एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि सतत दायित्व है। हमें ऊर्जा बचत, पौधारोपण, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”
कारखाना परिसर में पेंट शॉप के पास आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम ने हरित भविष्य की दिशा में एक और ठोस कदम बढ़ाया। वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति ने इसे एक प्रेरणादायक आयोजन बना दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रमुखों द्वारा पर्यावरण पर आधारित प्रेरणादायक व्याख्यान भी दिए गए। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, सुरक्षा आयुक्त बालकिशन मीणा, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन संरक्षा अधिकारी अनूप सिंह वत्स ने किया।

