विश्व पुस्तक दिवस पर पुस्तकों का वितरण, बच्चों को सुनाई गईं शार्ट स्टोरीज, देखें तस्वीरें

book
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर विमेन भगवानपुर के बुक क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के ओर से गुरुवार को आस्था फाउंडेशन स्कूल माधवपुर में स्कूल ग्रंथालय को पुस्तकें भेंट की गईं। इसके साथ ही कालेज बुक क्लब और एनएसएस के छात्रों द्वारा बच्चों के क्लास में जाकर उनको छोटी-छोटी कहानियां तथा कविताओं को बताया गया।

sunbeam school

इस क्रम में 150 किताबें 60 कॉपी, रबड़, पेंसिल तथा बच्चों के बीच टॉफी भी वितरित की गई। फाउंडेशन की डायरेक्टर सीमा घोष ने कॉलेज का बहुत ही आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुहू सिंह, अमीषा कुमारी, आयुषी सिंह,  रिशिता श्रीवास्तव, साक्षी राय, निवेदिता राय, भव्या, शिवांगी सिंह इत्यादि शामिल रहीं। 

sunbeam school

विश्व पुस्तक दिवस पर कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव,  डॉ० विभा श्रीवास्तव, उप प्राचार्य डॉ० सौरभ सेन ने छात्राओं को इस कार्य के लिए उनकी सराहना की। पुस्तक वितरण में भारती गणेशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

sunbeam school

sunbeam school
 

sunbeam school

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story