विश्व रक्तदाता दिवस पर कैंसर पीड़ितों के लिए किया रक्तदान, 50 यूनिट ब्लड डोनेट
वाराणसी। विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) पर बनारसी इश्क फाउन्डेशन (Banarasi Ishq Foundation) की ओर से कबीरचौरा स्थित मंडलीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कैंसर पीड़ितों के लिए रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रोहित कुमार साहनी ने बताया कि हमारी संस्था बनारसी इश्क फाउन्डेशन पिछले पांच सालों से सेवा कार्य कर रही है। अब तक 1800 लोग संस्था के माध्यम से रक्तदान कर चुके हैं। कहा कि रक्तदान से बड़ा दान और कोई नहीं है। रक्त दान लोग दूसरों की जान बचाते हैं। अभी भी देश में काफी संख्या में मौतें समय से खून मिलने की वजह से होती हैं। इसलिए सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
इस कार्यक्रम का आयोजन रोहित साहनी, वेद प्रकाश गुप्ता, जयन्त अग्रवाल, अनूप गुप्ता ,विशाल मेहरा, रोहित प्रजापति, आलोक यादव, शुभम जयसवाल, आशीष यादव, अंकिता सिंह, अरुंधती जयसवाल ने रक्तदान किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।