विश्व रक्तदाता दिवस पर बरेका में रक्तदान, रक्तदाताओं का हुआ सम्मान 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बरेका स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में दरशंकरानंद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। वहीं रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। इसके जरिये लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षित रक्त से जीवन को बचाने के लिए 18 से 65 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों द्वारा (कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर) रक्तदान किया जाना चाहिए। स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित करने से आम जनमानस को रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए एवं स्वैच्छिक रक्तदान में लोगों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ताकि किसी के जीवन को बचाया जा सके।

नले

इस अवसर पर बरेका महाप्रबंधक अभय बाकरे ने 36वीं बार रक्तदान करने के लिए जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह को 11वीं बार, शिवकांत त्रिपाठी को 38वीं बार, उमेश श्रीवास्तव को 35वीं बार, नवीन कुमार सिंहा को 35वीं बार एवं श्री विष्णु देव दूबे को 11वीं बार रक्तदान करने हेतु प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। 

इस दौरान प्रमुख वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मुकेश कारीढाल, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह व डॉ. एसके मौर्या, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. तन्मय आनंद, वरिष्ठ प्रशासनिक प्रबंधक व उप मुख्य विपणन प्रबंधक नितेश कुमार शर्मा, सहायक वित्त सलाहकार कृष्ण कुमार, प्रोटोकॉल ऑफिसर मार्कंडेय मिश्रा, सदस्य कर्मचारी परिषद संतोष कुमार यादव, धर्मेंद्र सिंह,  अभिषेक कुमार, डरबी स्कैटिंग मैनेजर सीमा, अंशुमान घोष आदि के साथ ही साथ बरेका दंपतियों, हरि पांडेय व भारती रानी पांडेय, दीपक पटेल व लवली कुमारी, नवीन कुमार सिंहा व रूबी सिन्हा, अभिषेक उपाध्याय व अर्चना उपाध्याय तथा प्रणव झा व मनीषा झा ने रक्तदान किया। इसके अलावा बरेका कर्मी एवं उनके परिजनों के साथ बरेका की समाजसेवी संस्थाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में बरेका संयुक्त सचिव एवं कर्मचारी परिषद सदस्यों श्रीकांत यादव, संतोष कुमार यादव, नवीन कुमार सिन्हा, मनीष सिंह, संजय कुमार, अमित कुमार यादव एवं पूर्व कर्मचारी परिषद विष्णु देव दुबे ने इस पुनीत कार्य के लिए बरेका कर्मी एवं व्यक्तियों में जन-जागरूकता फैलायी, ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में रक्तदान कर सकें। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बरेका चिकित्सालय की मेडिकल टीम श्रीमती गीता कुमारी चौधरी (सहायक नर्सिंग अधिकारी), अंजना टौड, कमला श्रीनिवासन, सीता सिंह, एलिस कुजूर, पैरामेडिकल स्टाफ प्रशांतो कुमार, संजय कुमार, शिव कुमार, राकेश कुमार चौधरी के अलावा स्वामी हरशंकरानंद जी ब्लड बैंक के डॉ. एसएन सिन्हा, जय सिंह, आशुतोष, अखिलेश, राजेश, रजनीश एवं सोनाली ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story