IMS, BHU में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन, बताए गए साइबर अपराध से बचाव के उपाय, ADCP बोले – साइबर शिकायत के लिए डायल करें – 1930

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर साइबर अपराध सेल के ओर से IMS, BHU के आयुर्वेद संकाय में गुरुवार को साइबर सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ADCP व साइबर प्रभारी टी. सरवणन ने साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला का उद्देश्य वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति छात्रों और शिक्षकों को जागरूक करना था। साइबर अपराधों से बचने के उपायों पर चर्चा की गई और शिकायत दर्ज करने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एडीसीपी व cyber प्रभारी टी.सरवणन ने भाग लिया। आयुर्वेद संकाय के डीन प्रो. पी.के. गोस्वामी और अन्य प्रमुख शिक्षकों ने भी कार्यशाला में शिरकत की। 

adcp

साइबर अपराध से बचने के टिप्स:

1. अज्ञात ब्लैकमेलिंग कॉल या मैसेज से सावधान रहें, जो पुलिस, CBI, नारकोटिक्स, या कस्टम विभाग के नाम पर आते हैं।
2. बैंक से संबंधित संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी, पिन, सीवीवी किसी के साथ साझा न करें।
3. स्क्रीन-शेयरिंग ऐप्स को बिना जांचे फोन में इंस्टॉल न करें।
4. गूगल सर्च पर मिलने वाले कस्टमर केयर नंबर्स पर विश्वास करने से पहले उनकी सत्यता की जांच करें।
5. ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर कोई भुगतान करने से पहले भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
6. साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल कर या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

 

Share this story