आर्य महिला नागर मल स्कूल में भारत विकास परिषद काशी प्रांत के द्वारा महिला कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी। 30 नवंबर को आर्य महिला नागर मल मॉडल स्कूल चेतगंज में मातृशक्ति की सामाजिक एवं राष्ट्रीय उपयोगिता को ध्यान में रखकर भारत विकास परिषद काशी प्रांत के द्वारा महिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रकला पाड़िया, डॉक्टर शिप्रा, विक्रांत खंडेलवान द्वारा दीप प्रज्वलन एवम् पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जातिथ्य शाखा अध्यक्ष क्षष्टि श्रीवास्तव एवम् प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रांतीय महासचिव रवि जायसवाल ने सदन को परिषद का परिचय दिया। यह कार्यक्रम तीन सत्र में विभाजित किया गया था। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रकता पाड़िया ने वर्तमान समाज में महिलाओं की स्थिति एवम् चुनौतियों पर अपने विचार से सदन को संबोधित किया।
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय मंच महिला एवं बाल विकास डॉक्टर हिप्रचर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे एनीमिया मुक्त भारत को कार्यान्वित करते हुए पूरे देश में परिषद परिवार द्वारा चलाए जा रहे एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत के कार्यक्रम की जानकारी दी एवं दिशा निर्देश दिया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवान ने परिषद में महिला सहभागिता एवं आगामी दिशा पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया।
श्रद्धा अग्रवाल ने श्री अन्न के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देते हुए बताया कि हमें निरोग बनाए रखने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने के लिए इसको अपने दैनिक आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए।तृतीय सत्र में राजघाट बसंता कॉलेज की डॉक्टर प्रीति सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास हेतु चलाई जाने वाली योजनाओं पर चर्चा की तथा बताया कि किस प्रकार महिलाएं इससे लाभान्वित हो सकती हैं।
आयोजन का मुख्य आकर्षण परिषद परिवार की महिलाओं की कलात्मकता एवं सृजनशीलता को पोषित करने के लिए अर्बन हाट एवं डॉ. नीनू दीक्षित द्वारा साहित्य एवं संस्कृत अंताक्षरी का आयोजन था। जिसमें उपस्थित लोगों ने जमकर सहभागिता की एवं आनंद लिया।
तीनोंं सत्रों का संचालन क्रमशः नौरजा अग्रवाल एवं संगीता साह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन तीनों शाखा अध्यक्षों ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।