शराब बंदी की मांग को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं, शराब बिक्री पर रोक नहीं तो चुनाव में उनको वोट नहीं का दिया नारा

ASDF
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र हरपुर गांव में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर पड़ी। लोक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शराब बिक्री के खिलाफ हरपुर, हरसोस, नागेपुर, मेहदीगंज व बिरभानपुर आदि गांव से आयी स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने रिंगरोड से पंचक्रोशी मार्ग होते हुए भैरवनाथ मंदिर तक शराब बिक्री के खिलाफ रैली निकाली।

MNB

वहीं तख्ती बैनर लिए महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब ही समाज को खोखला कर रही है के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने सभी राजनैतिक दलों को चेताया कि शराब बिक्री पर रोक नहीं तो आगामी लोक सभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट नहीं करेंगे।

MNB

रैली के दौरान सभा में महिला समूह की संयोजिका अनीता पटेल ने कहा कि आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके है और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। महिलाओं के उपर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, बलात्कार, मारपीट आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है। किशोरी समूह की संयोजिका सोनी ने शराब को समाज की कुरीति बताकर बिहार और गुजरात की भांति इसे पूरे उत्तर प्रदेश में बंद करने की मांग की। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि शरीर मे जैसे कुष्ठ रोग शरीर को बेकार कर देता है। उसी प्रकार शराब समाज को भी कुष्ठ रोग की भांति खराब कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से जनता के हित में यूपी में पूर्ण शराब बंदी की मांग की।

सभा के अंत में महिलाओं ने तय किया कि गांव-गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता, सोनी, सरोज, रानी, शिवकुमार, रेखा, फूलपत्ती, बिमला, गिरिजा, बदामा, संतोष राजभर, चंद्रकला, निर्मला, सीमा, संगीता, किरन व पिंकी आदि लोग शामिल रहे। धरने का नेतृत्व सोनी, संचालन अनीता व अध्यक्षता सरोज ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story