अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेका महिला रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत, हुआ सम्मान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेका महिला कल्याण की ओर से बरेका अधिकारी क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष नीलिमा पांडा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। इस अवसर पर बरेका के विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 54 श्रेष्ठ महिला कर्मचारियों को संगठन की अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने उपहार देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान संगठन की उपाध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव, पूनम सिंह, श्रीमती मधु शुक्ला, सचिव श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती सुनिता शुक्ला ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सचिव, महिला कल्याण संगठन मधु शुक्ला ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story