PM Modi की जनसभा में शामिल होंगी समूह की महिलाएं, प्रशासन ने कराई व्यवस्था 

PM Modi in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को राजातालाब के मेहदीगंज में होने वाली जनसभा और किसान सम्मेलन में चिरईगांव क्षेत्र से किसान और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल होंगी। इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्था कराई है। 30 बसों से 450 किसान और इतनी ही संख्या में समूह की महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। 

सहायक विकास अधिकारी आईएसबी दुर्गेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के किसान संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए विकास खण्ड क्षेत्र से 30 बसों से 450 किसानों व 450 समूह की महिलाओं को सभा स्थल पर भेजा जाएगा। प्रत्येक बस में 30 लोग ही जाएंगे। किसी को कोई असुविधा न हो इसके बस के साथ में ग्रामरोजगार सेवक व पंचायत सहायक भी जाएंगे।

विकास खण्ड में तैनात सभी सहायक विकास अधिकारियों को इसके लिए नोडल बनाया गया है। नोडल किसानों व समूह की महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने व कार्यक्रम समाप्ति के बाद उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र कल्लीपुर राजातालाब में भी विकास खण्ड से नौ लखपति दीदियां और इक्कीस कृषि सखियां भी जाएंगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story