काशी के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें संभाल रहीं महिलाएं
आठ ब्लॉकों में स्वयं सहायता समूह की 442 महिलाएं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 41 दुकानें कर रही संचालित
जल्द ही चार अन्य दुकानें की जाएंगी आवंटित
वाराणसी ,24 अगस्तः योगी सरकार की नीतियों की बदौलत महिलाएं हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा और मेहनत के बल पर परचम लहरा रही है। योगी सरकार का महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का संकल्प साकार हो रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की उचित दरों की दुकानों को ग्रामीण क्षेत्रों में कमान संभाल रही है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वाराणसी के आठ विकास खंडों में स्वयं सहायता समूह की लगभग 442 महिलाएं उचित दर की दुकानों को संचालित कर स्वावलंबन से जुड़ी हैं।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार की पहल
घर से बाहर निकलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर योगी सरकार का विशेष जोर रहै। इसके लिए योगी सरकार ने कई योजनाओं की भी शुरुआत की है। इससे महिलाएं कई क्षेत्रों में स्वावलंबी बन रही हैं। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त पवन कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 903 उचित दरों की दुकान है। वाराणसी के 8 ब्लॉकों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 41 दुकानें सफलतापूर्वक चला रही हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चार और दुकानें आवंटित की जानी है।
बॉक्स
विकास खंड और आवंटित दुकानों की संख्या
1-आराजी लाइन--- -4
2 -बड़ागॉव--- -6
3 -चिरईगॉव ---6
4 -चोलापुर----4
5 -हरहुआ ----3
6 -काशी विद्यापीठ ----9
7 -पिंडरा ----5
8 -सेवापुरी ---4
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।