वाराणसी जिला जेल में बंदी महिलाओं ने किया पतियों का दीदार, परंपरागत तरीके से मना करवा चौथ
वाराणसी। जिला कारागार चौकाघाट में भी करवा चौथ का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। बंदी महिलाओं ने विधिविधान से पूजा-अर्चना करने के बाद पतियों का दीदार किया। इसके बाद दिन भर के व्रत का पारण किया।
जिला कारागार अधीक्षक आचार्य डाक्टर उमेश सिंह ने कारागार मंत्री के निर्देश पर 12 व्रती महिलाओं के लिए करवा चौथ पर्व व्रत व पूजा आदि की व्यवस्था कराई थी। ऐसे में जेल में एक दर्जन व्रती महिलाएं (जिनके पति भी जेल में निरूद्ध हैं) ने परंपरागत तरीके से करवा चौथ मनाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।