पैसों व जेवरात से भरा महिला का पर्स चोरी, सरेराह हंगामा, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची भेलूपुर थाने की पीआरबी के जवानों ने उसे महमूरगंज चौकी पर लेकर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन करने के नाम पर महिला को वापस लौटा दिया। महिला सिगरा इलाके की रहने वाली बताई गई।
जानकारी के मुताबिक, महिला सिगरा से ऑटो में सवार होकर बरेका अपने परिचित के घर जाने के लिए निकली थी। इस बाबत बात करने पर महमूरगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला का पर्स चोरी हुआ है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। महिला के अनुसार उसके पर्स में लाखों रुपए के जेवरात और हजार रुपए नगद रखा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।