रविवार से लापता विवाहिता की गंगा में मिली लाश, पति ने चुनार में दर्ज कराई थी गमशुदगी

Ganga
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। तीन दिनों से घर से निकली आरती देवी (32) का शव बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र के बलुआघाट के खिड़कियां घाट स्थित दूर्ग के पीछे गंगा नदी में उतराया मिला। वह मिर्जापुर के कछवा थाना के मितई गांव की निवासिनी है। नाविकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। 

वहीं तीन दिनों से गंगा की हर घाट पर महिला खोज रहे परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई मौके पर विवाहिता का पति शशि कुमार भी परिजनों संग पहुंच गया। शशि कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को पत्नी की तबीयत खराब हो गई। 

परिवार के लोगों ने जानकारी दी तो मुंबई से सोमवार को घर पहुंचा तो पूरी घटना की जानकारी हुई। इस बाबत चुनार थाना में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है। मृतका को तीन बच्चें हैं अर्चना (12), राम चीज (10),व रुपेश (5) है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story