मिर्जामुराद में तालाब में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव स्थित तालाब में महिला का शव मिलने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतका की पहचान जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर छावनी गांव निवासी मल्लू पटेल की पुत्री मोनी पटेल (23) के रूप में हुई।

एक सप्ताह से थी लापता

मल्लू पटेल ने अपनी बेटी की ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जंसा थाने में मामला दर्ज कराया था। 13 दिसंबर को मोनी अपने ससुराल रोहनिया थाना क्षेत्र के वैरवन गांव से मायके आई थी। 15 दिसंबर की सुबह मायके से निकली मोनी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई।

मायके पक्ष का ससुरालवालों पर आरोप

मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने मोनी की हत्या की है। मोनी की मां, मोनिका देवी, ने 15 दिसंबर को बेटी के लापता होने की सूचना जंसा थाने में दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी।

शव मिलने पर बढ़ा मामला

शव मिलने की सूचना पर मृतका के भाई शंभू नाथ पटेल ने शव की पहचान अपनी बहन मोनी पटेल के रूप में की। थानाध्यक्ष जंसा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

शादी के पांच महीने बाद मौत

मोनी की शादी पांच महीने पहले किशन पटेल, निवासी वैरवन गांव, से हुई थी। शादी के बाद से ही मोनी के ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के बीच विवाद की बातें सामने आ रही थीं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this story