आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, दो झुलसीं

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के प्रतापपुर गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत में घास काट रही महिला की मौत हो गई। वहीं दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

गांव निवासी सुलभ यादव की पत्नी उर्मिला देवी (45) खेत में घास काट रही थी। उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पाकर परिजन खेत में पहुंचे तो वह छटपटा रही थी। पास के निजी अस्पताल लेकर परिजन गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया। 

इसके अलावा पास में ही बकरी चरा रही शांति देवी (48) और मुन्नी देवी (50) भी बिजली की चपेट में आ गईं। दोनों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story