राजघाट पुल से विवाहिता ने गंगा में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को पुल से छलांग लगाते देख, नमो घाट के किनारे मौजूद नाविकों ने उसे आवाज दी, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी। महिला के कूदते ही नाविकों ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और उसे डूबने से बचा लिया।

अचेत अवस्था में मिली महिला को नाविकों ने सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला से घटना के बारे में पूछताछ की। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया था। अस्पताल में पहुंचकर महिला के परिजनों ने उससे बातचीत की और उसे घर वापस ले गए।

महिला की जान बचाने वाले साहसी नाविकों की लोगों ने जमकर सराहना की। घाट किनारे के लोग बोले, नाविक देवदूत बनकर पहुंच गए, वरना महिला को बचाना मुश्किल हो जाता।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story