पति से झगड़ा कर महिला नमो घाट की मढ़ी से गंगा में कूदी, मल्लाह ने जान जोखिम में डालकर बचाया

namo ghat
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पति से झगड़ा करने कर एक महिला ने घाट पर स्थित मढ़ी से गंगा में छलांग दिया। संयोग अच्छा था कि घाट पर मौजूद मल्लाहों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए गंगा में कूदकर महिला की जान बचाई। 

घटना आदमपुर थाना अंतर्गत नमो घाट की है, जहां जैतपुरा थाना अंतर्गत शैलपुत्री की रहने वाली महिला पति से झगड़ा कर नमो घाट पर आई। देखते ही देखते वह घाट पर स्थित मढ़ी से गंगा में कूद पड़ी। घाट पर पहले से मौजूद मल्लाह दीपू साहनी ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को गंगा में कूद कर बचाया। वहीं घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने आदमपुर थाने की पुलिस को सूचना दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के बैग में मिले मोबाइल से पति को सूचना देकर बुलाया। महिला की पहचान नजमा बीबी (38 वर्ष) के तौर पर हुई है। वह प्राइवेट अस्पताल में साफ सफाई का कार्य करती है। वहीं बिहार निवासी पति लाज़िम अपने दो बेटे, बेटी व पत्नी के साथ शैलपुत्री मोहल्ले में किराए का कमरा ले कर रहता है। वह ई रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story