मालवीय ब्रिज से युवती ने गंगा में लगाई छलांग, NDRF के जवानों ने रेस्क्यू कर बचाई जान

FER
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में सोमवार को राजघाट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवती राजघाट से गंगा नदी में छलांग लगा दी। वहीं एनडीआरएफ टीम ने बचाव अभियान चलाकर डूब रही महिला की जान बचाई। 

xc

बताया जा रहा है कि युवती दोपहर में मालवीय पुल, राजघाट से गंगा नदी में छलांग लगा दी थी तभी गंगा नदी में एक नाव की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गयी और चिल्लाने लगी। राजघाट के पास वाटर एम्बुलेंस टीम के साथ तैनात एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों को घटना की जानकारी मिली और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वाटर एम्बुलेंस टीम में उपलब्ध एनडीआरएफ नर्सिंग सहायक द्वारा अस्पताल पूर्व उपचार प्रदान किया गया तथा राहत के लिए आवश्यक इंजेक्शन दिया गया। पीड़िता की हालत स्थिर होने का बाद, उसे स्थानीय पुलिस के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।

z

युवती का नाम पूजा गुप्ता, पुत्री स्वर्गीय राजू प्रसाद गुप्ता, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- दुर्गा कुंड की रहने वाली बताई जा रही हैं। एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही से युवती की जान बचाने के लिए घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ टीम की सराहना की व धन्यवाद प्रकट किया।

z

विदित है कि मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों पर मोटर बोट की सहायता से पेट्रोलिंग करती रहती हैं। जिससे किसी भी अप्रिय घटना के समय बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके, जिसमें वाटर एंबुलेंस टीम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story