महिला ने लगाई गंगा में छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

ZX
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : राकेश सिंह, रामनगर 

वाराणसी। काशी में बुधवार की सुबह एक महिला ने विश्व सुंदरी पुल से गंगा में छलांग लगा दिया। लेकिन डूबने की बजाय वह गंगा में बहने लगी। थोड़ा बहुत तैरना जानने के चलते वह हाथ पैर मारते हुए बचाओ- बचाओ चिल्लाते हुए बलुआ घाट के पास पहुंची, जहां गंगा में मछली मार रहे राजन, सुरेश और अजीत साहनी ने महिला की आवाज सुनी और तुरंत महिला की ओर लपके और पानी से निकालकर घाट पर ले आए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे लाल बहादुर शास्त्री चिकित्साल्य पहुंचाने के साथ ही परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे महिला के भतीजे संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला सरिता सिंह मेरी चाची हैं और इनके पति का नाम महेश सिंह है। सरिता सुबह सात बजे से शेरपुर नारायनपुर स्थित घर से निकल गई थी। परिजन इनको खोजने में लगे हुए थे तभी गांव के प्रधान के जरिए सूचना मिली।

वहीं महिला को भीतरी चोट लगने के कारण डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अभी तक महिला के गंगा में कूदने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story