मालवीय पुल से गंगा में कूदती युवती को मल्लाहों ने बचाया, पुलिस ने ईलाज के लिए भेजा अस्पताल

RAJGHAT BRIDGE
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के मालवीय पुल से एक युवती को गंगा में कूदकर जान देते हुए मल्लाहों ने बचा लिया। गंगा में मछली पकड़ रहे मल्लाह युवती को बाहर लेकर आये और उसे पुलिस के हवाले किया।  

जानकारी के मुताबिक, छित्तनपुरा निवासी अमीना (25 वर्ष) अपने चाचा नसीम के साथ पड़ाव से अपने घर छित्तनपुरा जा रही थी। इस दौरान गंगा नदी के ऊपर पहुंचते ही वह ऑटो रुकवा कर गंगा में कूद गई। नीचे मछली पकड़ रहे मल्लाह ने युवती को बचा लिया। मल्लाह युवती को पानी से बाहर लेकर आए और आदमपुर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने चोट लगने के कारण अमीना को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story