सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव के बंगलाचट्टी स्थित नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की सुबह सड़क पार कर रही एक 35 वर्षीय महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
गंगापुर गांव निवासिनी फूलवती देवी (35 वर्ष) क्षेत्र के टोडरपुर से अपने घर गंगापुर के लिए जा रही थी। इस बीच दवा लेने के लिए बाइक से उतर पैदल ही गौर गांव के बंगलाचट्टी स्थित सड़क पार कर रही थी, तभी प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक बाइक की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से महिला को खजुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मौका देख बाइक सवार युवक वाराणसी की तरफ फरार हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।