फेसबुक पर दोस्ती के बाद अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल, युवती ने दर्ज कराई शिकायत
वाराणसी। अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे पीड़ित व्यक्ति को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। ताजा मामला वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र का है, जहां सुल्तानपुर निवासी एक युवक ने एक युवती से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और फिर व्हाट्सएप कॉल के जरिए उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।
मंडुवाडीह थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, युवक ने पहले फेसबुक के माध्यम से युवती से संपर्क साधा और धीरे-धीरे उसकी निजी जानकारी हासिल कर ली। एक दिन उसने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद युवक ने वीडियो को युवती के घरवालों को भेजने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी, तो उसने न्यूड वीडियो उसके घरवालों को भेज दिया।
घटना के बाद पीड़ित युवती ने मंडुवाडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कदम उठा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।