इंश्योरेंस कंपनी में काम दिलाने के नाम पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने दी जमानत

court
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। फास्ट ट्रैक कोर्ट (महिलाओं के विरुद्ध अपराध), द्वितीय सुनील कुमार की अदालत ने कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को राहत दे दी। कमालपुरा, जैतपुरा निवासी आरोपी अब्दुल्ला अंसारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की दशा में एक-एक लाख रुपये की दो जमानतें एवं बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह व हिमाचल सिंह ने पक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, वादिनी ने सिगरा थाने में अपने साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि वादिनी एक कम्पनी में बतौर एजेन्ट कार्यरत थी, जहां पर अब्दुल्ला अंसारी से परिचय होने के बाद दोस्ती हुई। दो-तीन सामान्य मुलाकाल के बाद 3 दिसंबर 2022 को वादिनी को इंश्योरंस कम्पनी का कार्य दिलाने के लिए लहरतारा स्थित एक होटल में बुलाया। इस दौरान वादिनी को एप्पीफिज कोल्ड-ड्रिंक पिलाया, जिसके पीने के बाद वादिनी अर्धचेतना में हो गयी। 

वादिनी के इच्छा के विरूद्ध अब्दुल्ला अंसारी जबरदस्तीपूर्वक बलात्कार किया। थोड़ी स्थिति संभलने के बाद जब इस घृणित कार्य के बारे में पूछताछ किया तो अब्दुल्ला अंसारी अपनी गलती स्वीकार कर स्वजाति होने तथा वादिनी के भविष्य में शादी करने के लिए झूठा आश्वासन दिया। वादिनी अपना अस्मत बर्बाद होने के बाद अपने भविष्य को सोचकर अब्दुल्ला अंसारी के आश्वासन को सच मानकर स्वीकार कर लिया। 

तत्पश्चात पुनः अब्दुल्ला अंसारी 22 अप्रैल 2023 ईद के दिन उस होटल में बुलाकर वादिनी के साथ शारीरिक संबंध बनाया। वादिनी जब भी शादी करने के लिए अब्दुल्ला अंसारी से कहती तो टाल-मटोल करने लगा जिस पर वादिनी ने फोन से बात किया तो अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि वह सिर्फ उससे शारीरिक संबंध बनाकर अपनी हवस पूर्ति करना चाहता था। जिसके लिए उसने उससे झूठ बोलकर शादी करने का झूठा आश्वासन देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया है। अब उसकी मारिया नाम की लड़की से शादी होने वाली है। मारिया बहुत बड़े पैसे वाले घर की लड़की है। मेरे पिता परवेज़ अंसारी भी बनारस के बहुत बड़े रईस व्यक्ति है। 

25-50 हजार रुपये लेकर जो तुम्हारे साथ हुआ उसे भूल जाओ नहीं तो तुम्हें इसका अंजाम बहुत बुरा भूगतना होगा। आइन्दा फोन करने की कोशिश मत करना। तत्पश्चात वादिनी अब्दुल्ला अंसारी के घर गयी। उसके पिता को अपनी आपबीती बतायी तो अब्दुल्ला अंसारी के पिता हाजी परवेज़ अंसारी ने भी अपने पुत्र अब्दुल्ला अंसारी की बात का समर्थन करते हुए 25-50 हजार लेकर इस आमले को रफा-दफा करने की हिदायत देकर को वापस भेज दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story