संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, साथ काम करने वाला युवक भी बीमार, पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी सुनीता पत्नी गनेश (50 वर्ष) की शनिवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसके साथ काम करने वाले सनोज पुत्र मूलचन्द (28 वर्ष) भी बीमार है। उसका इलाज कराया जा रहा है। महिला और युवक गांव के खान बाबा ऊर्फ शमशेर के यहां काम करते थे। खान बाबा झाड़फूंक व दवा भी देता था। घटना की सूचना पर चौबेपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम गांव पहुंची तो गेट पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाईओ शुरू कर दी। 

शंकरपुर गांव के सिवान की तरफ खान बाबा ऊर्फ शमशेर नामक व्यक्ति मकान बनाकर रहता है। सुनीता उसके यहां झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी। उसके साथ सनोज भी जाता था। शुक्रवार की शाम मृतका ने कमर दर्द होने पर खान बाबा से दवा लेकर खायी। सनोज भी सिर में चोट लगने की बात कह दवा मांगा तो खान बाबा ने उसे एक दवा खिलाया। दोनों की तबीयत रात में ही बिगड़ने लगी। शनिवार को महिला की हालत अधिक खराब होने पर परिजन अस्पताल ले गए। तब तक उसकी मौत हो गयी। 

बीमार सनोज पहले निजी अस्पताल गया। बाद में सीएचसी नरपतपुर में जाकर इलाज करवा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौबेपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन खान बाबा घर छोड़कर फरार मिला। उसकी पत्नी सीमा खातून की मौत विगत मई माह में हो गयी। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story