चोलापुर में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा नई बाजार में स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार देर रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद परिजनों को शांत कराया। थाना अध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि मृतिका के पति की शिकायत पर अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतिका पूनम देवी, उम्र 22 वर्ष, पत्नी पवन कुमार, निवासी मुर्दहा, की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। पूनम देवी को उनके पहले बच्चे के जन्म के लिए चमरहा के नई बाजार स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में गुरुवार को भर्ती कराया गया था। अस्पताल में महिला डॉक्टर सेहरा खातून ने उनकी देखभाल और जांच शुरू की, लेकिन महिला की स्थिति लगातार बिगड़ती गई। स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टर ने ऑपरेशन कर नवजात शिशु को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन पूनम देवी की जान नहीं बचाई जा सकी।

मृतिका के पति पवन कुमार और परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर सेहरा खातून, जो कथित तौर पर झोलाछाप डॉक्टर हैं, की लापरवाही के कारण पूनम की मौत हुई। परिजनों का यह भी कहना है कि अस्पताल के बोर्ड पर डॉक्टर की डिग्री का उल्लेख नहीं है, जिससे डॉक्टर के झोलाछाप होने की आशंका बढ़ गई है। इस आधार पर, परिजनों ने डॉक्टर और अन्य अस्पताल कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story