बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में पकड़ी गई महिला पॉकेटमार, लाइन में लग कर चुरा रही थी पर्स
वाराणसी। बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार की शाम महिला पॉकेटमार पकड़ी गई। आंध्र प्रदेश निवासी महिला दर्शनार्थियों संग लाइन में लगकर पर्स चोरी कर रही थी। उसी दौरान लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए दर्शनार्थी लाइन में लगे थे। उसी दौरान महिलाओं की लाइन में लगी महिला दर्शनार्थी को लोगों ने पर्स चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे बीएचयू सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पूछताछ की। वहीं पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने महिला को लेकर पूछताछ की। उसके पास से पर्स बरामद किया गया। उसमें 21386 रुपये बरामद किए गए। मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जानकारी हुई महिला चोर के साथ चार महिलाएं और हैं। पुलिस छानबीन में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।