NBW जारी होने के बाद भी नहीं उपस्थित हुई महिला बिल्डर, पुलिस ने भगौड़ा घोषित कर चिपकाया कुर्की का नोटिस
आरोपी के खिलाफ काफी समय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद भी वो हाजिर नहीं हो रही थी। बीएलडब्लु चौकी इंचार्ज सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि बीएलडब्लु कर्मचारी राहुल मदान व मुजफ्फरपुर बिहार निवासी राकेश रंजन ने सन 2015 में प्रत्यक्ष इंफ़्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक बीना राय पर बहुमंजिली इमारत में फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपये गबन कर जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मडुवाडीह थाने में धारा 406,419,420,467,468,471,504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।