रिलेशनशिप टूटने पर महिला और उसकी बहन पर चाकू से हमला, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट थाना अंतर्गत एक इलाके की रहने वाली एक महिला और उसकी बहन पर उसके पूर्व प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ जब महिला ने आरोपी की माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया। पीड़िता, मीरा शर्मा उर्फ रिया शर्मा, निवासी अनंता कॉलोनी, नदेसर ने अपनी तहरीर में बताया कि वह कॉलोनी निवासी विकास कन्नौजिया के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उसकी गलत हरकतों के चलते उन्होंने संबंध तोड़ दिया था।

मीरा ने कहा कि कल विकास ने कॉलोनी में आकर माफी मांगी और दोबारा गलती न करने की बात कही। जब मीरा ने उससे कोई संबंध रखने से मना कर दिया, तो वह भड़क उठा और गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसने जान से मारने की धमकी दी और चाकू से हमला किया, जिससे मीरा की आंख और सिर में चोटें आईं। इस दौरान उसकी बड़ी बहन, जो उसे बचाने आई थी, भी घायल हो गई। पीड़िता की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story