नैनो कार व ऑटो की जोरदार टक्कर, महिला समेत 4 घायल

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर गांव स्थित ओवरब्रिज के समीप नैनो कार व ऑटो में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि चोलापुर थाना अंतर्गत मोहाव गांव निवासी निहरी विश्वकर्मा (50 वर्ष) अपनी पत्नी संतरा देवी (45 वर्ष) नैनों कार चालक राजेंद्र प्रसाद (40 वर्ष) सभी कार पर सवार हो औराई के तरफ जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें ऑटो पर सवार क्षेत्र के गौर ( मिर्जामुराद) गांव निवासिनी परमीला देवी (50 वर्ष) घायल हो गई।
 

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story