"बोल बम" जयकारे के साथ प्रयागराज से गंगाजल लेने के लिए बोल बम का जत्था रवाना, लगाए हर हर महादेव के नारे

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव से बोल बम का जत्था आज सावन के दूसरे सोमवार को प्रयागराज से जल लेकर बाबा विश्वनाथ को चढ़ाने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुई । ग्रामीणों ने बोल बम का झंडा दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया।

मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के विशाल प्रांगण में भगवान शिव के मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा गांव के कई स्थानों का भ्रमण करते हुए बोल बम कांवरिया संघ का जत्था प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

गांव से जाते हुए बोल बम के सैकड़ों श्रद्धालु डीजे और बाजा के साथ प्रयागराज के लिए जाते हुए श्रद्धालुओं के गगनचुंबी जय घोष और जय कारे से पूरा गांव गुंजायमान  हो उठा । लोग अपने-अपने घरों से निकलकर श्रद्धालुओं के साथ सुर में सुर मिला कर हर हर महादेव और बोल बम के नारे लगाते दिखे।

वर्षों से चली आ रही परंपरा है कि बोल बम के लोग प्रयागराज से गंगाजल लेकर काशी में विराजमान बाबा विश्वनाथ को अर्पित करते हैं । कांवड़िया सावन के दूसरे सोमवार को जल उठा कर तेरस के दिन बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

बोल बम में शामिल गोलू गुप्ता, राहुल गुप्ता, अंकित गुप्ता, शुभम मोदनवाल, सत्या शर्मा, रोहित गुप्ता, रवि गुप्ता, दिव्यांसु, श्यामसुंदर, एवं सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओ को गांव के व्यक्तियों ने अपना आशीर्वाद देकर प्रयागराज के लिए रवाना किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story