बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में शीतऋतु सेवा अभियान, कॉन्ट्रैक्ट लेबर को वितरित किए गए कंबल
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) स्थित केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सा सभागार में शीतऋतु में जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से “शीतऋतु में मानवता सेवा अभियान” के अंतर्गत एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशोर रोटी बैंक के सहयोग से कॉन्ट्रैक्ट लेबर के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी विजय दुर्गा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसंपर्क अधिकारी/बरेका राजेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बरेका वेलफेयर इंस्पेक्टर दीपेश पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ही सच्ची मानवता है और ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी विजय दुर्गा सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में असहाय और श्रमिक वर्ग को सहयोग देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने किशोर रोटी बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठनों के सहयोग से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना आसान होता है। जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने भी इस अभियान को अनुकरणीय बताते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में बरेका सीएनएस अंजना टॉड, कमला श्रीनिवासन, सीता सिंह, संजू लता, प्रतिभा सिंह, कृष्णा उपाध्याय, एलिविस्टर कुजूर, देवता नंद तिवारी, दीपेश पाण्डेय, राम सिंह और जयप्रकाश उपस्थित रहे। वहीं किशोर रोटी बैंक की ओर से श्लोक सिंह, नितिन द्विवेदी, दीपांशु तिवारी, निहारिका सिंह और प्रतिमा तिवारी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

