बच्चा पैदा हुआ तो किन्नर बनकर पहुंची नेग मांगने, कम पैसा मिला तो की चोरी, गाजीपुर व मऊ की दो महिलाएं गिरफ्तार

rajatalab
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के राजातालाब पुलिस ने किन्नर बनकर चोरी व लूट करने वाली दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त बोलेरो समेत लूट के सामान बरामद किया है। 

गिरफ्तार दोनों अभियुक्ता नजमा (40 वर्ष) मऊ जनपद व मुमताज (45 वर्ष) गाजीपुर की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त 1 अदद बोलेरो, लूट का मंगलसूत्र व 2600 रुपये नगदी बरामद किया है। 

पूछताछ में दोनों ने बताया कि धानापुर गांव के एक घर में 22 फरवरी को बच्चा पैदा हुआ था। इसके बाद दोनों वहां किन्नर बनकर नेग मांगने गयी तो 500 रूपये नकद मिला, और मांगने पर नहीं मिला तो घर में घुसकर आलमारी से एक सोने की चेन चोरी करके भाग गईं। चोरी किये गये चेन के बारे में पूछने पर बता रही है कि हम लोगो से बोलेरो चालक ने चेन को लेकर बदले में 1600 रुपया नगद दिया था। जिसे दोनों ने आपस में बांट लिया। 

इसी क्रम में 23 फरवरी को ग्राम भवानीपुर में एक घर का गृह प्रवेश था तो वहां पर 500 रुपए नगद मिला, और मांगने पर कुछ नही दिये तो उसके गले में पहने मंगल सूत्र को छीन कर भाग गये थे। पुलिस दोनों के खिलाफ चोरी संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story