‘इ कईसन गड़बड़ी हुजूर !’ बनारस में प्रधानमंत्री आवास योजना में गजब खेल, कब्रिस्तान की जमीन पर पास हो गया पैसा

pm AAwas yojana
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां कब्रिस्तान के जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पास हो गया। और तो और उस जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया।

pm AAwas yojana

जानकारी के मुताबिक, फुलवरिया क्षेत्र में कन्नौजिया समाज के नाम से कब्रिस्तान की जमीन है। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिली भगत से इस जमीन पर आवास योजना का पैसा पास हो गया। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और निर्माण कार्य रुकवाया गया। 

pm AAwas yojana

कनौजिया समाज के लोगों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि यह आबादी की बंजर जमीन है। इस पर लेखपाल और अधिकारियों की मिलीभगत से पैसा पास हो गया। जिन लोगों का पैसा पास हुआ है, ये लोग लंबे समय से यहां पर झोपड़पट्टी में रहते थे। इन्होंने इसी जमीन को दिखाकर अपना पैसा पास करा लिया। 

pm AAwas yojana

सूचना पर पहुंचे डूडा के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए निर्माण कार्य रुकवाया और जांच के आदेश दिए। जांच के बाद ही आदेश आने के बाद निर्माण कार्य पुन: शुरू कराने का फैसला दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर इस तरह के खेल से स्थानीय नागरिक आक्रोशित हैं। 

pm AAwas yojana

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि इस प्रकरण में डूडा विभाग द्वारा पुनः जांच कराई जा रही है। यह आवास नगर निगम जोन और तहसील की रिपोर्ट के बाद ही जारी किया गया था। जांच के दौरान का फोटो भी चेक कराया गया है। जांच में जो सही तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार इसको आगे जारी रखने या निरस्त करने का निर्णय लिया जाएगा।

​​​​​​देखें Video - 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story