जिला जेल में महिलाओं के साथ साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर का किया गया प्रारंभ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार को जिला कारागार वाराणसी में माननीय कुलपति महोदय के द्वारा गठित टीम के निर्देशन में जेल की महिला बंदियों के साथ एक सप्ताह के योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ हुआ। जहां योग प्रशिक्षिका श्रीमती सरिता सिंह द्वारा ध्यान एवम योगाभ्यास कराया गया। जिसमें मुख्यरूप से ताड़ासन, वज्रासन, सूर्यनामस्कार आदि का अभ्यास कराया गया।

vns

यह योग कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे से प्रारंभ हो कर लगभग एक घंटे तक चला। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की टीम जिसमे प्रो. वंदना सिन्हा समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र, प्रो. अमिता सिंह कुलानुशासक, प्रो. निशा सिंह विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग तथा प्रो. नंदिनी सिंह, दर्शन विभाग तथा डॉ. मुकेश पंथ, मनोविज्ञान विभाग के निर्देशन में संपन्न हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम में जेल अधीक्षक तथा डिप्टी जेलर का सहयोग सराहनीय रहा।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story