जलकर और सीवर कर नहीं किया जमा, बनारस में 102 मकानों के काटे जाएंगे कनेक्शन, कुल 2.50 करोड़ है बकाया
बकायेदारों पर बकाया राशि
महाप्रबंधक जलकल, अनूप सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी जोनों में बड़े बकायेदारों की पहचान कर ली गई है। इन 102 बकायेदारों पर कुल 2.50 करोड़ रुपये का जलकर और सीवर कर बकाया है। जोनवार बकाया विवरण इस प्रकार है:
• दक्षिणी जोन: 22 भवनों पर ₹55.70 लाख
• जोन-4: 19 भवनों पर ₹66.73 लाख
• मध्य जोन: 36 भवनों पर ₹75.50 लाख
• उत्तरी जोन: 25 भवनों पर ₹51.76 लाख
जलकल विभाग ने बकायेदारों को कर जमा करने के लिए कई बार प्रयास किया और नोटिस जारी की। बावजूद इसके, इन भवन स्वामियों ने अपने बकाया का भुगतान नहीं किया।
बुधवार से इन 102 भवनों के पेयजल और सीवर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। यह कार्रवाई जोनल अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता के नेतृत्व में की जाएगी। जलकल विभाग ने स्पष्ट किया है कि बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित करने के लिए यह सख्त कदम उठाना आवश्यक है।
बकायेदारों के लिए अंतिम चेतावनी
जलकल विभाग ने कहा है कि अगर इन बकायेदारों ने जल्द ही अपना बकाया जमा नहीं किया, तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। विभाग ने अन्य बकायेदारों से भी समय पर कर जमा करने की अपील की है, ताकि इस तरह की असुविधा से बचा जा सके।

