जल पुलिस ने नाविकों को दी हिदायत, नियमानुसार ही गंगा में चलेंगी नौका, क्षमता से अधिक सवारी बैठाया तो कार्रवाई

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जल पुलिस चौकी पर नाविकों संग पुलिस की बैठक हुई। इसमें आगामी दीपावली, छठ पूजा व देव दीपावली को लेकर चर्चा की गई। जल पुलिस ने नाविकों को हिदायत दी कि गंगा में नियमानुसार ढंग से ही नौका संचालन किया जाएगा। क्षमता से अधिक सवारी बैठाया तो कार्रवाई तय है। 

vns

नविकों को हिदायत दी गयी कि नावों पर क्षमता से ज्यादा सवारी नहीं बैठाना है। बिना लाइफ जैकेट के कोई भी सवारी नहीं बैठाना है। नियम के अंतर्गत ही सभी नाविक नावों का संचालन करेंगें। जो भी नियमों का उलंघन करेगा, उसके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह, चौकी प्रभारी दशाश्वमेघ आरएस सिंह और मदनपुरा चौकी प्रभारी गौरव पाण्डेय के साथ ही काफी संख्या में नाविक मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story