जल पुलिस ने नाविकों को दी हिदायत, नियमानुसार ही गंगा में चलेंगी नौका, क्षमता से अधिक सवारी बैठाया तो कार्रवाई
वाराणसी। जल पुलिस चौकी पर नाविकों संग पुलिस की बैठक हुई। इसमें आगामी दीपावली, छठ पूजा व देव दीपावली को लेकर चर्चा की गई। जल पुलिस ने नाविकों को हिदायत दी कि गंगा में नियमानुसार ढंग से ही नौका संचालन किया जाएगा। क्षमता से अधिक सवारी बैठाया तो कार्रवाई तय है।
नविकों को हिदायत दी गयी कि नावों पर क्षमता से ज्यादा सवारी नहीं बैठाना है। बिना लाइफ जैकेट के कोई भी सवारी नहीं बैठाना है। नियम के अंतर्गत ही सभी नाविक नावों का संचालन करेंगें। जो भी नियमों का उलंघन करेगा, उसके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह, चौकी प्रभारी दशाश्वमेघ आरएस सिंह और मदनपुरा चौकी प्रभारी गौरव पाण्डेय के साथ ही काफी संख्या में नाविक मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।