पढिए आज की 10 बड़ी खबरें
10: चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में 30 लोग घायल हो गए. इसमें 5 की हालात गंभीर बताई जा रही है। भंदहा नहर पर आगे जा रही ट्रक में वाराणसी से गाजीपुर जा रही सूर्यवंशी ट्रवेल की बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, यह बस गाजीपुर, कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा होते हुए बलिया के मनियर तक जाती है।
9: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजय नगर मार्केट में 18 दुकानों को सील किया। जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कैंट स्टेशन के सामने अवैध रूप से कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रहा था। इन्हें नगर निगम की ओर से पहले भी नोटिस दिया जा चुका था। बावजूद इसके उन लोगों ने अपने अतिक्रमण ध्वस्त नहीं किए। जिसके बाद नगर निगम ने एक्शन लेते हुए 18 दुकानों को सील किया।
8: रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में छात्र गुरुवार को प्रदर्शनरत रहे। छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी के प्रति एजेंसी को दोषी ठहराया। परिसर स्थित पंत प्रशासनिक भवन के सामने छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के लोगों में थोड़ी नोंकझोंक भी हुई। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में जब से छात्रों के रिजल्ट को बनाने के लिए दिया गया है, तब से रिजल्ट में हमेशा गड़बड़ी आती है।
7: सारनाथ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में सतनाम दरिया आश्रम की जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर खतौनी में दर्ज कराकर जमीन हड़पने के मामले मे दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने समेत वादी पक्ष को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। आरोपियों ने सादे पेपर पर कूटनीति से हस्ताक्षर कराकर फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए अपना नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करवा लिया था।
6: रामलला के दरबार में 1008 किलो का विशाल धूप छह माह तक अपनी सुगंध बिखेरेगा। सनातन रक्षक सेवा के नेतृत्व में महिलाओं ने तीन माह तक अथक परिश्रम कर विशेष धूप को तैयार किया है। महाराष्ट्र के नागपुर से रथ पर स्थापित कर धूप को अयोध्या के लिए रवाना किया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। रथ वाराणसी के रोहनियां एक वाटिका में पहुंचा। यहां डमरू व शंखनाद के साथ रथ का स्वागत किया गया। वहीं घंट-घड़ियाल के साथ आरती उतारी गई।
5:नगर निगम में गत तीन दिनों से धरनारत ठेकेदारों का धरना गुरुवार को मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन से वार्ता के बाद समाप्त हो गया। मुख्य अभियंता की ओर से ठेकेदारों की मांग पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ठेकेदार मान गए। ठेकेदारों ने महापौर को भी अपनी समस्या से अवगत कराया। बकाया धनराशि के भुगतान, जीएसटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर नगर निगम के ठेकेदार पिछले तीन दिनों से धरना पर बैठे थे। ठेकेदारों ने नगर निगम प्रशासन पर उदासीनता के आरोप लगाए। इसको देखते हुए मुख्य अभियंता ने नगर निगम के ठेकेदारों से वार्ता की। उन्होंने उनकी मांगों पर शीघ्र विचार करते हुए निस्तारण का भरोसा दिलाया।
4: संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जयंती नजदीक आते ही सिर गोवर्धनपुर मिनी पंजाब के रूप में बदल जाता है। सीर गोवर्धनपुर में स्थित इमली का पौराणिक वृक्ष लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां पर देश ही नहीं विदेशों से भी गुरु रविदास जी की जयंती पर पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि लोग श्री गुरु रविदास जी का दर्शन करने के बाद इस पौराणिक इमली के वृक्ष पर आकर शीश नवाते हैं, और इसके पत्ते को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। संत रविदास का गांव सीर गोवर्धन रैदासियों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है।
3: कांग्रेस की न्याय यात्रा 17 फरवरी को चंदौली के रास्ते वाराणसी में आयोजित होने वाली है। राहुल की इस न्याय यात्रा में अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल शामिल होंगी। पल्लवी वाराणसी के अलावा चंदौली, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज में शामिल होंगी। पल्लवी पटेल वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ जनसभा में शामिल होंगी। बता दें कि राहुल गांधी की 16 और 17 फरवरी को चंदौली और वाराणसी में न्याय यात्रा आयोजित होने वाली है।
2: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ को लेकर गुरुवार को सुनवाई पूरी हुई। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सीएस वैद्यनाथन ने लगभग 40 मिनट तक अपना तर्क प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर वाराणसी जिला न्यायालय में राखी सिंह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के लिए 28 फरवरी की तारीख दी गई। जिसमें ज्ञानवापी परिसर में बन्द अन्य सभी तहखानों की ASI सर्वे करवाने की मांग की गई है।
1: 19 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारी चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों से यूपी की तरफ निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की मुहिम में काशी भी अग्रणी भूमिका निभाती दिख रही है। वाराणसी में 124 निवेशक 15 हज़ार करोड़ से अधिक के निवेश के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 में शामिल होंगे। इस निवेश से वाराणसी में 43 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।