अस्सी घाट जाने वाले मार्ग पर भरभराकर गिरी मकान की दीवार, मचा हड़कंप 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अस्सी घाट जाने वाले मार्ग पर होटल बनारस हवेली के पीछे द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट के जर्जर मकान की दीवार रविवार को भरभराकर गिर गई। इससे हड़कंप मच गया। संयोग अच्छा था कि उस समय दीवार के पास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। 

द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट देवराहा बाबा आश्रम का मकान काफी दिनों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था। रविवार की सुबह मकान की दीवार गिर गई। क्षेत्रवासी रामयश मिश्र ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त को मकान का फोटो और वीडियो बनाकर भेजे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। रामयश मिश्र ने कहा कि यह मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया और कभी भी गिर सकता है जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे। ताकि कोई घटना ना घटने पाए। 

नले

फिलहाल दीवार गिरने से आसपास के लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि मकान का ढंचा अभी भी खड़ा है, वह कभी भी धराशायी हो सकता है। बरसात के दिनों में वह भी कभी भी गिर सकता है। इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। फिलहाल मकान की दीवार गिरने से आवागमन प्रभावित हो गया है। लोग उधर जाने से कतरा रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story