विश्व पर्यटन दिवस पर वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पर्यावरण के प्रति किया जागरूक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड द्वारा "वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म" पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होटल ताज से सुबह 7:30 बजे जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता, उत्तर प्रदेश पर्यटन के सह निदेशक आरके रावत और भारत पर्यटन के उप निदेशक प्रसव प्रसून भी मौजूद थे।

vns

पदयात्रा होटल ताज से शुरू होकर इंडिया बनारस होटल, कंटोमेंट भारत पर्यटन कार्यालय, होटल क्लार्क, होटल अमाया, रेडिसन होते हुए शास्त्री घाट, वरुणापुल पर समाप्त हुई। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने इस अवसर पर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आम जनता में पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के कारण वाराणसी आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

कार्यक्रम के दौरान वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह और महासचिव अनिल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष नवनिहाल सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने सह निदेशक आर. के. रावत और प्रसव प्रसून को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी काशी के अध्यक्ष माजिद खान, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता, और बीएचयू के डॉ. प्रवीण राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष कपूर और धन्यवाद ज्ञापन अनिल त्रिपाठी ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story