बरेका में मतदाता दिवस, महाप्रबंधक ने कर्मियों को दिलाई शपथ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारख़ाना में मतदाता दिवस पर बरेका प्रशासन भवन के स्वामगती कक्ष में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने कर्मियों को शपथ दिलाई। 

लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। 


इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिशिर दत्त, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्यत इंजीनियर विनोद बमपाल, मुख्य् सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठु उप महाप्रबंधक विजय, डीबीएम वीपी कुमावत, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, सदस्य कर्मचारी परिषद धर्मेन्द्र सिंह, नवीन सिन्हा, अमित कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story