‘मजबूत लोकतंत्र के लिए करें मतदान...’ मतदान के प्रति जागरूक करने नवनीता कुंवर स्कूल के छात्र उतरे सड़क पर, निकाली रैली

navneeta kunwar public school
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है और यह तभी संभव है, जब हम सभी शत प्रतिशत मतदान करें। इसी सन्देश के साथ सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का एक सराहनीय प्रयास किया। 

navneeta kunwar public school

स्कूल परिसर से शुरू हुई यह रैली क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण के पश्चात वापस कॉलेज में आकर संपन्न हुई। इसके पूर्व इस रैली को रोहनिया विधानसभा पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉक्टर दिवाकर राय, उप प्रबंधक प्रवीण कुमार राय के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे कतारबद्ध हाथों में मतदान के प्रति जागरूकता से संबंधित तख्तियां व बैनर लेकर चल रहे थे। 

navneeta kunwar public school

रैली में बच्चे हर आगंतुक को यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि 1 जून को वह खुद भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। बच्चों के प्रयास की सभी ने सराहना की। बच्चों की इस पहल में स्कूल के शिक्षक शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा। अंत में समन्वयक एके वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story