NSS शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने किया योगाभ्यास, सीखीं योग की बारीकियां

nss camp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन गायत्री शक्तिपीठ नगवां में NSS के स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया। डॉ० पारिजात सौरभ ने योगाभ्यास पर प्रकाश डालते हुए योगा को अपने जीवन में नियमित दिनचर्या के रूप में शामिल कर अपने मन और मस्तिष्क को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। 

nss camp

ख्यातिलब्ध मूर्तिकार डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा ने स्वंयसेवकों को अपने सम्बोधन में बताया कि अपनी रुचि के कौशल के निरंतर अभ्यास से मनोवांछित सफलता प्राप्त करना आसान है। कार्यक्रम अधिकारी विधि विशेषज्ञ डॉ० धनंजय कुमार शर्मा ने स्वंयसेवकों को मौजूदा वैश्विक संचार माध्यमों में तकनीक के दुरुपयोग से बचने का मार्ग बताया तथा सोशल मीडिया पर किसी भी संदेश को प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता का स्वयं आकलन करने को कहा। 

nss camp

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ध्यानेंद्र कुमार मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० हंसराज ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने मन लगाकर योगभ्यास किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story