बालिका महोत्सव में भ्रूण हत्या, दहेज, बाल विवाह, गैर बराबरी, यौन उत्पीड़न के खिलाफ उठाई गई आवाज

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आशा ट्रस्ट व लोक समिति के तत्वावधान में मिर्जामुराद क्षेत्र के लेढूवाई गांव में बालिकाओं ने कन्या भ्रूणहत्या, दहेज व बालविवाह के खिलाफ रैली निकाली। रैली में शामिल लड़कियां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नजरे नहीं झुकना है आगे बढ़ते जाना है, भ्रूणहत्या बंद करो, बाल विवाह बंद करो, तिलक दहेज़ बन्द करो जैसे नारे लगा रही थी। 

VB

रैली के बाद गांव के पंचायत भवन पर बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां बालिकाओं ने नाटक, भाषण व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भ्रूण हत्या, दहेज, बाल विवाह, गैर बराबरी, लड़कियों के यौन उत्पीड़न आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता, पूर्व प्रधान अमर बहादुर, कोटेदार रविन्द्र सिंह ने दीप जलाकर किया।

VB

इस दौरान लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, लड़कियों पर अत्याचार होता रहेगा। दहेज, बाल विवाह व कन्या भ्रूण हत्या समाज में अभिशाप है, इसे जड़ से मिटाना होगा, जिसके लिये महिलाओं को आगे आना होगा। ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता ने बताया कि परिवार और समाज में लड़कियों के साथ पैदा होने के साथ ही भेदभाव शुरू हो जाता है और यह भेद शिक्षा, स्वास्थ्य, काम, पहनावा, रोकटोक इत्यादि के साथ शुरू हो जाता है। हमे यह भेदभाव पहले अपने परिवार से दूर करना होगा, जब हम परिवार से दूर करेंगे तो समाज से भी दूर होगा।

VB

कार्यक्रम में स्वागत राजकुमारी व अनीता, अध्यक्षता आशा रानी, संचालन आशा राय व बिमला और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका सोनी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामबचन, आशा, राजकुमारी, मैनब, अवनीश, राजकुमारी, पूनम, अंजू, प्रिंसी, रेनू, प्रीति, नीलू, बेबी साधना, अमित, सरोज, रंजना, ज्योति, अंतिम, पूर्णिमा, साधना, सोनी, आरुषि, आशा आदि लोग शामिल रहे।

CVB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story