राष्ट्र निर्माण के लिए दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण आवश्यक, वोट फार नेशन कार्यक्रम में दृष्टिहीन दिव्यांगजन ने की सहभागिता

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिव्यांग प्रकोष्ठ के दिव्यांग मतदाता सम्पर्क आभियान के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा संकाय, कमच्छा स्थित परिसर में वोट फॉर नेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दृष्टिहीन दिव्यांगजन ने सहभागिता की। इस दौरान दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर प्रदेश के प्रकोष्ठ के संयोजक "दिव्यांग बंधु" डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि देश के निर्माण के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण की आवश्यकता है। हमारी नजर अगर ठीक होगी तो नजरिया भी ठीक होगा। काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग के मत का उतना ही महत्व है जितना सामान्य व्यक्ति के मत का है। व्यक्ति सामान्य हो या दिव्यांग मताधिकार का प्रयोग भारत में सबको मिला है,यह एक बहुत बड़ी ताकत है और इस ताकत का उपयोग करके हम अपने अनुकूल वातावरण तैयार कर सकते हैं एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। 

इस अवसर पर प्रोफेसर योगेंद्र पांडे के नेतृत्व में आशीष झा, प्रियंका, प्रीति, सुवित्रा ताइफा, मनमोहन यादव, अभय मिश्रा, गोपाल सिंह, सूरज, कैलाश, चंदन, संदीप, राजू आदि छात्रों ने प्लेकार्ड दिखाकर जनमानस से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन गीतकार-संगीतकार आशीष सेठ ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story